बिलासपुरमरवाहीरायपुर

कोटा में आज फिर निकले आठ पाजिटिव ।

28 टेस्ट में 8 पाजिटिव ।

दबंग न्यूज लाईव
रविवार 13.09.2020

करगीरोड कोटा कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आज हुए कोरोना टेस्ट में फिर से आठ लोग पाजिटिव आए हैं । जिनमें से चार नगर से हैं जबकि एक पिपरतराई और तीन बिलासपुर के निवासी हैं ।
जानकारी के अनुसार आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 28 लोगों को कोरोना पाजिटिव टेस्ट किया गया जिनमें से आठ लोग पाजिटिव पाए गए हैं । कल हुए टेस्ट में 21 लोग पाजिटिव आए थे ।
कोटा नगर के अंदर दिनों दिनों पाजिटिव केस की संख्या बढ़ रही है इसलिए और अब कोटा पुरी तरह खुल गया है इसलिए मास्क और सामाजिक शारीरिक दुरी के नियम का पालन करें ।

Related Articles

Back to top button