28 टेस्ट में 8 पाजिटिव ।
दबंग न्यूज लाईव
रविवार 13.09.2020
करगीरोड कोटा – कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आज हुए कोरोना टेस्ट में फिर से आठ लोग पाजिटिव आए हैं । जिनमें से चार नगर से हैं जबकि एक पिपरतराई और तीन बिलासपुर के निवासी हैं ।
जानकारी के अनुसार आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 28 लोगों को कोरोना पाजिटिव टेस्ट किया गया जिनमें से आठ लोग पाजिटिव पाए गए हैं । कल हुए टेस्ट में 21 लोग पाजिटिव आए थे ।
कोटा नगर के अंदर दिनों दिनों पाजिटिव केस की संख्या बढ़ रही है इसलिए और अब कोटा पुरी तरह खुल गया है इसलिए मास्क और सामाजिक शारीरिक दुरी के नियम का पालन करें ।