करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडभारतमरवाहीरायपुर

भर्ती मरीजों के उपचार के लिए डॉक्टरों की रिजर्व में ड्यूटी लगाएं – कलेक्टर

जिला कोविड-19 कमेटी की बैठक आयोजित ।

दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 19.10.2020

 

परसन राठौर

जांजगीरचांपा कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने आज जिला कार्यालय में कोविड-19कोर कमेटी की बैठक में कहा कि कोविड अस्पताल सहित कोविड केयर सेंटर्स में डॉक्टरों की रिजर्व में ड्यूटी लगाएं ताकि किसी डॉक्टर के आपातकालीन अवकाश में जाने की स्थिति में रिजर्व स्टाफ की ड्यूटी लगाई जा सके I कलेक्टर ने कहा कि सैंपल कलेक्शन का कार्य लक्ष्य के अनुसार प्रतिदिन पूरा करें, किसी भी स्थिति में कोविड जांच की संख्या मे कमी नहीं आनी चाहिए, उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन के मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी टेलीफोन के माध्यम से नियमित लेते रहें, लक्षण पाए जाने पर उसे तत्काल जिला अस्पताल अथवा कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट करने की कार्रवाई करें।

होम आइसोलेशन के मरीजों को डॉक्टरों की निगरानी में अनुमति दी गई है, संबंधित डॉक्टर से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी संधारित करवाएं, कलेक्टर ने बैठक मे ऑक्सीजन पाइप लाइन, आॅक्सीजन बेड, दवाइयों की उपलब्धता, स्वच्छता, कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली।


स्वस्थ राज्य योजना, प्रत्येक बुधवार और गुरुवार को मितानिनों द्वारा घर-घर जाकर स्वास्थ्य सर्वेजिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुष्पेंद्र लहरे ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्वस्थ राज्य योजना के तहत अब प्रत्येक बुधवार और गुरुवार को संबंधित गांव के मितानिनों द्वारा घर-घर जाकर स्वास्थ्य सर्वे किया जाएगा। लक्षण वाले व्यक्तियों की जांच के लिए सैंपल कलेक्शन के लिए भी व्यवस्था की जाएगी।

sanjeev shukla

Sanjeev Shukla DABANG NEWS LIVE Editor in chief 7000322152
Back to top button