करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

किसानों को राशि देने यदि लेना पड़ा कर्ज तो और लेंगे । विपक्ष पर भड़के मुख्यमंत्री ।

बोले जीएसटी के 2800 करोड़ दे देते तो कर्ज की जरूरत नहीं पड़ती ।

दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 27.08.2020

 

रायपुर अनूपूरक बजट के दौरान अंतिम में विपक्ष के सवालों और आपत्तियों का जवाब देते हुए जमकर बरसे और किसानों आदिवासियों और महिलाओं की प्रगति के प्रति संकल्प को दोहराते हुए सदन से कहा कि यदि और कर्जे लेने की जरुरत पड़ेगी तो और लेंगे लेकिन किसान को फाँसी लगाने नहीं देंगे।


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा “कर्जा पर खूब बातें हुई ये बात करने वाले ये तो बताएँ कि जीएसटी जब लागू हुई तो खूब प्रशंसा किए थे, राज्य का हिस्सा कहाँ गया. पाँच महिने की राशि 2800 करोड़ हमको मिल जाता तो कर्जा लेने की जरुरत नहीं पड़ती.. आप लोगों ने इसके लिए क्या किया.. राज्य के हक का पैसा नहीं मिलेगा तो प्रभाव तो पड़ेगा ।

Related Articles

Back to top button