बोले जीएसटी के 2800 करोड़ दे देते तो कर्ज की जरूरत नहीं पड़ती ।
दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 27.08.2020
रायपुर – अनूपूरक बजट के दौरान अंतिम में विपक्ष के सवालों और आपत्तियों का जवाब देते हुए जमकर बरसे और किसानों आदिवासियों और महिलाओं की प्रगति के प्रति संकल्प को दोहराते हुए सदन से कहा कि यदि और कर्जे लेने की जरुरत पड़ेगी तो और लेंगे लेकिन किसान को फाँसी लगाने नहीं देंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा “कर्जा पर खूब बातें हुई ये बात करने वाले ये तो बताएँ कि जीएसटी जब लागू हुई तो खूब प्रशंसा किए थे, राज्य का हिस्सा कहाँ गया. पाँच महिने की राशि 2800 करोड़ हमको मिल जाता तो कर्जा लेने की जरुरत नहीं पड़ती.. आप लोगों ने इसके लिए क्या किया.. राज्य के हक का पैसा नहीं मिलेगा तो प्रभाव तो पड़ेगा ।