
नए बने Marwahi विधायक ने कहा – इसी तरह के बड़े बड़े काम होते रहेंगे ।
दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 09.10.2021
कृष्ण कुमार पाण्डेय
मरवाही – मरवाही Marwahi में आज लगभग दो करोड़ से अधिक के दो कामों का शिलान्यास और भूमि पूजन मरवाही के विधायक डा के के धु्रव के द्वारा किया गया । मरवाही Marwahi में प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास भवन जिसकी लागत 1 करोड़ 95 लाख और 27 लाख रूपयों के उपकोषालय भवन की नींव रखी गई ।
वकील संघ ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि – मैट्रिक छात्रावास कन्या भवन बनने से दूर दराज से आने वाली बच्चियों को फायदा मिलेगा वही उपकोषालाय की मांग बहुत पुरानी है जो आज पूरी होने जा रही है ।
मरवाही विधायक डॉ कृष्ण कुमार ध्रुव ने कहा– हम मरवाही Marwahi और जिला को पूण विकसित करने का संकल्प लिये है हमने जो वादे किये है वो सब हम पूरा करेंगे और इसी तरह बड़े बड़े कार्य मरवाही में होंगे’