करगी रोडकोरबाबिलासपुरभारतरायपुर

मुंगेली में मां और दो साल के बेटे की हत्या ।

पुलिस को शक पति पर ,पति फरार ।

दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 15.09.2020

 

मुंगेली – मुंगेली जिले के फास्टरपुर थाना अंतर्गत आने वाले लगरा गांव में डबल मर्डर होने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है । इस गांव में रहने वाली एक महिला और उसके 2 साल के बच्चे की, बड़ी ही निर्ममता के साथ हत्या कर दी गई। हत्या कांड की शिकार हुई महिला का नाम लता चंद्राकर है। उसका पति बसंत चंद्राकर घर से फरार है। पति पर ही हत्या की आशंका जताई जा रही है।

मुंगेली पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। एडिशनल एसपी कमलेश्वर चंदेल तथा एसडीओपी तेजराम पटेल इस वक्त मौके पर मौजूद हैं। और पूरी तत्परता से मामले की तफ्तीश में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा कि पति पत्नि में अक्सर लड़ाई हुआ करती थी तथा कल रात भी उनके बीच लड़ाई होने की जानकारी प्राप्त हुई है । सुबह पड़ोसियों ने मां और दो साल के बेटे की लाश देखी जबकि महिला का पति घटना स्थल से फरार था । पुलिस के साथ लोगों भी शक है कि कहीं वहीं तो इन दोनों की हत्या कर फरार ना हो गया हो ।

Related Articles

Back to top button