अचानकमार टाइगर के अंदरूनी गांव सारसडोल में बैगा जनजाति के एक युवक ने लगाई फांसी ।
खुड़िया पुलिस जांच में जुटी ।
दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 28.03.2024
खुशवंत कश्यप
लोरमी-अचानकमार टाईगर रिजर्व के अंदरूनी गांव सारसडोल में एक बैगा जनजाति के युवक की लाश पेड़ में लटकते मिलने से सनसनी फैल गई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार सारसडोल निवासी साहेब सिंह की लाश एक पेड़ में लटकती मिली । गांव के ही एक व्यक्ति राकेश कुमार बैगा ने इस बात की जानकारी खुड़िया पुलिस को दी । जानकारी के बाद खुड़िया पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और आगे की कार्यवाही शुरू की ।
खुड़िया चौकी प्रभारी ए एस आई के पी जायसवाल के अनुसार – सारसडोल निवासी साहेब बैगा की लाश घर के पिछे जंगल में मिली है जिसकी जानकारी के बाद पुलिस वहां पहुंच कर अपनी कार्यवाही में लग गई है । मृतक दिव्यांग था तथा कुछ दिन पूर्व ही उसके पैर को सुअर ने हमला करके घायल कर दिया था जिससे युवक परेशान रहता था ।