करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

पत्नी से पैदा नहीं कर पाया बच्चा तो डंडे से पीट पीट कर मार डाला ।

रास्ते चलते बढ़ा विवाद तो जंगल में पड़े डंडे से ही कर दिया वार । पुलिस ने किया हत्यारे को गिरफ्तार ।

 

दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 01.05.2021

Vikash Tiwari

करगी रोड कोटा – पत्नि से बच्चा पैदा नहीं कर पाने की खीझ एक युवक को ऐसी हुई कि रास्ते चलते जंगल में पड़े एक डंडे से ही उसने अपनी पत्नि की हत्या कर दी । हत्या करने के बाद पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला कोटा जनपद के अंतर्गत आने वाले परसापानी के बहरीझिरिया का है ।


पुलिस के अनुसार आज फाागुन सिंह ने थाने में शिकायत की कि उसकी बेटी फुलकुंवर और उसके दामाद साखाराम के बीच बच्चा नहीं होने के कारण आए दिन विवाद होता था । साखाराम बुधवार को अपनी पत्नी फुलकुंवर के साथ परसापनी जाने के लिए निकले थे । वहां वे अपने रिश्तेदार के घर रुककर दूसरे दिन रात्रि गुरुवार को तकरीबन 8 बजे बघमुड़ा गाँव जाने के लिए निकले ।


इस बीच रास्ते मे ही पति पत्नी के बीच मामूली बात पर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ा कि आक्रोशित पति ने रास्ते मे पड़े एक डंडे से अपनी पत्नी के ऊपर सिर व शरीर के कई जगहों पर वार कर दिया जिससे महिला को काफी गंभीर चोटें आई और शुक्रवार को फुलकुंवर की मौत हो गई।


सूचना पर मामले को गंभीरता से लेते हुए बेलगहना पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज किया गया ,बेलगहना पुलिस के द्वारा आज शानिवार की दोपहर आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया वही आरोपी साखा राम के खिलाफ 302 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है ।

Related Articles

Back to top button