हॉटल मालिक के साथ मौजूद करगीकला तथा धनरास निवासी भी गंभीर ।
दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 19.09.2022
मनमोहन पाण्डेय
करगीकला – क्षेत्र में शाम से ही बिजली चमकने के साथ तेज बारिश हो रही है । करगीकला में रोहित हॉटल के अंदर बिजली गिरने की घटना सामने आई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करगीकला में शाम से पानी गिरने के साथ ही रह रह कर बिजली चमक रही थी ऐसे में रोहित हॉटल में कुछ लोग मौजूद थे ।
अचानक तेज बिजली चमकी और सीधे हॉटल के अंदर गिर गई । जिससे हॉटल में लगा टिन का शेड और छत के उपर बनाया गया शेफटी वाल भी गिर गया है ।
हादसे में हॉटल के मालिक रोहित साहू घायल हुए है जबकि दिनेश पाण्डेय और धनरास निवासी एक युवक के गंभीर रूप से घायल हुए है । जिन्हें गनियारी स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया है ।