करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाही

मनियारी नदी में बाढ़ आने से तखतपुर में हालात बिगड़े ।

सोै से दो सौ घर डूबे , प्रशासन लगा राहत कार्य में ।
लोगों के रहने खाने की व्यवस्था कालेज ,स्कूल और सांस्कृतिक भवन में ।
एसडीएम तहसीलदार मोैके पर मौजूद।

दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 18.08.2020

 

Vikas Tiwari

तखतपुर – तखतपुर में मनियारी नदी मे बाढ़ आने से आस पास के लगभग सौ से दो सौ घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है । क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है ।

तखतपुर की मनियारी नदी में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं जिससे यहां की स्थिति खराब हो गई है । घरों में कमर तक पानी पहुंच गया है । प्रशासन ने यहां के लोगो को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया है ।

पुरे रास्तों में कमर तक पानी भरा हुआ है । लोगो को निकालने के लिए ट्यूब पर लकड़ी की पट्टीयों को रखकर कर लोगों को बाहर निकालने की व्यवस्था की गई है ।

प्रशासन के द्वारा बाढ़ से प्रभावित लोगों को निकालकर सुरक्षित जगह पहुंचा रही है । प्रशासन ने इनके लिए यहां के कालेज , स्कूल और सांस्कृतिक भवन में रहने खाने की व्यवस्था की है । पिछले कई घंटों से प्रशासन यहां मुस्तेैद है तथा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल रहा है ।

दबंग न्यूज लाईव से बात करते हुए कोटा एसडीएम आनंदरूप तिवारी ने कहा कि – लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है । सभी के रहने और खाने की व्यवस्था शहर के विभिन्न स्थानों पर की गई है ।

Related Articles

Back to top button