करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

आपदा को अवसर में बदलने में लगे चोर , स्कूल बंद पाया तो उड़ा लिए कम्प्यूटर ।

पुलिस ने दो आरोपीयों को किया गिरफतार ।

दबंग न्यूज लाईव
गुरूवार 13.08.2020

 

सुमन पाण्डेय

बेलगहना – आपदा के समय को अवसर में बदलने की कला क्षेत्र के चोरों को भी आ गई है । इस आपदा के समय को अवसर में बदलने का कारनामा किया बेलगहना क्षेत्र के दो चोरों ने । इन्होंने स्कूल बंद पाया तो स्कूल से कम्प्यूटर ही ले उड़े बाद में पुलिस ने भी अवसर भुना लिया और इनको धर दबोचा । पुरा मामला है हाईस्कूल मझगंवा का ।


हाईस्कूल मझगवां के प्राचार्य द्वारा दिनांक 11-08-2020 को बेलगहना में पुलिस चोैकी में स्कूल से 2 कम्प्यूटर सेट चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी जिसमें उन्होने स्कूल से दिनांक 4 मई से 06 जुलाई के मध्य स्कूल के दरवाजे का ताला तोड़कर 2 सेट कम्प्यूटर चोरी होने की सूचना दी । उक्त रिपोर्ट के आधार पर बेलगहना पुलिस द्वारा अज्ञात चोरों के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना प्रारंभ की गयी और मुखबिर की सूचना के आधार पर चोरों को धर दबोचा । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही एक युवक जितेन्द्र रोहिदास पिता त्रिभुवन रोहिदास उम्र 21 वर्ष को पकड़कर कड़ाई से पूंछतांछ करने पर उसने अपने साथी के साथ मिलकर दोनो कम्प्यूटर चोरी करने की बात कबूल ली और बताया कि उसमें से 01 सेट कम्प्यूटर को उसनें हरदीबाजार उतरदा निवासी अपने मामा के लड़के संजय रोहिदास को बेच दिया है । पुलिस ने दोनो कम्प्यूटर बरामद कर आरोपियों को गिरफतार कर लिया है । इस कार्यवाही में चोैकी प्रभारी दिनेश चन्द्रा एवं आरक्षक विरेन्द्र नेताम की अहम भूमिका रही ।

Related Articles

Back to top button