करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

आदेश है कि फीस ना वसूले लेकिन नीजि स्कूल पालको से कर रहे फीस की मांग ।

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी नहीं रूकनी है ।

दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 22.06.2020

 

खरोरा – कोरोना महामारी के कारण पूरे देश भर में कई दिनों तक लॉकडाउन था जिसके कारण से सारी सरकारी एवं प्राइवेट (निजी) संस्थाने बंद थी जो कि अभी धीरे-धीरे खोला जा रहा है इसी बीच शासन के निर्देशानुसार कोई भी स्कूल अभी लॉक डाउन के समय फीस नही ले सकती ।

वही खरोरा के कुछ पालको द्वारा एस.पी आफिस रायपुर में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई गई कि खरोरा के कई प्राइवेट स्कूलों में बच्चो के पालको से फीस की मांग की जा रही है इसके अलावा फीस न देने पर स्कूल से निकाल देने की धमकी दी जा रही है ।

रजनी मींझ नोडल अधिकारी हमारे पास ऐसी कोई शिकायत नही आई है , व हमने सभी स्कूलों से लिखित में ले रखा है कि कोई भी स्कूल कोरोना काल मे किसी भी पालको से पैसे नही लेगी अगर उसके बाद भी कोई स्कूल संचालक फीस लेता है तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी ।

Related Articles

Back to top button