करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

कोरिया वन मंडल के देवगढ़ परिक्षेत्र से सागौन की तस्करी जोरों पर I

नहीं थम रही कोरिया वन मंडल के वनों में अवैध कटाई I

 

दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 30.03.2020

अजीत कुमार बैकुंठपुर

बैकुंठपुर कोरिया,,जैसा कि हर जगह समूचे जगत में वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ का नारा वर्षों से चर्चा आम है साथ ही शासन प्रशासन भी इस ओर काफी सजगता अख्तियार किए हुए है जिसके परिणाम स्वरूप वनों को संरक्षित करने और नए वनों को विकसित करने आमजन से लेकर समस्त वर्ग वृक्षा रोपण पर मेहनत कर रहा है वहीं इन सभी बातों को जमकर ठेंगा दिखाने का काम कोरिया वन मंडल में चल रहा है I

 सरगुजा वन वृत्त अन्तर्गत कोरिया जिले के कोरिया बैकुंठपुर वन मंडल में विशाल वनों की संपदा को परत दर परत खोखला और छलनी किए जाने का कार्य यहां के लापरवाह रेंजर और उनके अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है आपको बता दें कि उक्त कोरिया वन मंडल के खड गंवा परिक्षेत्र और चिरमिरी परिक्षेत्र में वन भूमि पर भारी पैमाने पर अवैध अतिक्रमण करने वालों की जोरदार फौज तैयार तो है ही इसके साथ हाल ही मे अपनी सेवा पूरी करने वाले रेंजर को दो दो रेंजो का प्रभार देकर परिक्षेत्र की व्यवस्था को सुस्त करने का कार्य सरगुजा वन वृत्त के मुख्य वन संरक्षक द्वारा किए जाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है I

 चिरमिरी परिक्षेत्र कालरी एस ई सी एल के ज्यादातर अधिग्रहण वाले क्षेत्र में बड़ी आबादी का बसाहट है और जिस बसाहट द्वारा वनों को छत वि क्ष त करने का सिलसिला जारी है रेंजर पर दो दो प्रभार की उच्चाधिकारियों की मेहरबानी वनों के विनाश को एक एक सीढ़ी गर्त की ओर धकेलने में सहायक हो रही है इसी तरह कोरिया वन मंडल के वनों के बर्बादी का और भी मंजर अभी बाकी है आपको बता दें कि उक्त वन मंडल के देव गढ़ परिक्षेत्र की बात करें तो विगत कई वर्षों से इस परिक्षेत्र से सरई और सागौन के बड़े वृक्षों और घने वनों की अवैध कटाई अंधाधुंध और इतने जोरों पर है कि मानों इस पर अंकुश लगना जैसे गधे के सिर पर सिंघ लगने से भी ज्यादा नामुमकिन सिद्ध हुआ है I

उक्त परिक्षेत्र के तर्रा सर्किल का लगभग कक्ष को की सरई और सागौन के भारी भरकम वृक्षों के लिए जाना जाता था जो आज महज आंशिक हिस्सों में तब्दील होकर रह गया है इस सर्किल के समीप बसे गांव की बड़ी आबादी आज बीते कई वर्षों से बढ़ई के कार्यों में लिप्त है जिनके अवैध लकड़ी के व्यवसाय का नामजद केंद्र देवगढ़ का तर्रा सर्किल बन चुका है हालांकि तर्रा सर्किल अन्तर्गत एक चैकी भी स्थित है लेकिन उन चैकियों के प्रभारियों पर भी मिलीभगत की शंका निसंदेह लगती रही है बात करें परिक्षेत्र के रेंजर की तो यहां पर अवैध कटाई और जंगल राज पर इनकी कार्य शैली निरंकुश और निहायत ही लापरवाही वाली है जिस कारण इस परिक्षेत्र के बड़े और घने वनों की अंधाधुंध कटाई रुक पाना संभव नहीं है I

 इसी परिक्षेत्र के ओदारी बीट में भी अवैध कटाई के पुख्ता सबूत और शिकायतों का पुलिंदा भी करीब १५ दिवस पूर्व मुख्य वन संरक्षक सरगुजा वन वृत्त के समक्ष दिया गया है लेकिन अब तक उक्त शिकायत या फिर मामले पर अमल निष्कर्ष नहीं निकल पाया है आपको बता दें कि कोरिया वन मंडल के वनों की अवैध कटाई पर स्थानीय वन विभाग या उसके जवाबदेही चुप्पी साधे हुए हैं उससे यही लगता है कि वनों के रक्षक खुद ही वनों को भारी विनाश की ओर ले जाने का संकल्प ले चुके हैं I

Related Articles

Back to top button