छत्तीसगढ़ राज्यकरगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

छ. ग. राज्य में जल जीवन मिशन की हालत खराब ।

भुगतान नही होने से ठेकेदार परेशान , काम की गति भी प्रभावित ।

दबंग न्यूज लाईव
सोमवार 10.07.2023

रायपुर -देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के हर घर में साफ स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का संकल्प लिया था और इसके लिए जल जीवन मिशन के नाम से एक महती योजना की शुरूवात की थी । उनका सपना है कि देश के हर घर में पीने का पानी निर्बाध रूप से पहुंचे । लेकिन छत्तीसगढ़ मे जल जीवन मिशन का काम देख रहे अधिकारी इस योजना का बंटाधार करने पर तुले हैं । लोगों को पीने के लिए पानी कब मिलेगा इसका तो पता नहीं लेकिन इस काम को शिद्दत के साथ कर रहे ठेकेदारों को विभाग और अधिकारियों ने पानी जरूर पिला दिया है । प्रदेश में जल जीवन मिशन का काम कछुवा गति से चल रहा है और इसका सबसे बड़ा कारण ठेकेदारों को समय पर भुगतान नहीं होना है ।

प्रदेश के सुदूर क्षेत्रों में पानी लिए लोगों को कई मीलों पैदल जाना पड़ता है जिससे उन्हें कई परेशानियों से गुजरना पड़ता है। इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार ने रंस रममअंद उपेेपवद के तहत सभी नागरिकों तक घर-घर में पानी की सुविधा पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।

लेकिन वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल जल योजना का कार्य की धीमी गति को देखते हुए लगता है कि नियत समय तक योजना का पूर्ण होना असंभव है क्योकिं कार्य में लेट लतीफी हो रही ठेकेदार कार्य धीरे धीरे कर रहे है I

 

ठेकेदारों की आर्थिक स्थिति खराब होने से प्रदेश में चल रहे जल जीवन मिशन के कार्य ठप होने की पूरी-पूरी सम्भावनाये है तथा ठेकेदारों औरे उनके साथ जुड़े जल जीवन मिशन में कार्यरत सभी लोग लेबर, मटेरिअल सप्लायेर अदि सभी लोग परेशान धन का अभाव कार्य की प्रगति में बाधा उत्पन्न कर रहा है जिससे निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है स वहीं बहुत से ठेकेदार काम बंद कर दिये है और भुगतान के लिए पीचईडी विभाग के चक्कर काटते नजर आ रहे हैस

रायपुर में विजय संकल्प महारैली में पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी नें अपने संबोधन में भी जल जीवन मिशन के कार्यों की धीमी गति और भ्रष्टाचार की चर्चा की है I

Related Articles

Back to top button