कोरबाकरगी रोडछत्तीसगढ़ राज्यपेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending

वेलकम ना सुधरेगा और ना ही प्रशासन सुधार सकता । लोगों की सेहत से खिलवाड़ करता वेलकम ।

वेलकम फैक्ट्री के अपशिष्ट प्रदार्थ को लेकर जा रही ट्रेक्टर पूरे नगर में फैला रही बदबू

दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 21.11.2023

कोटा – वेलकम प्रबंधन ने अपने संस्थान की बेहतरी के लिए तो कई अधिकारी समय समय पर बदल दिए , पुरे संस्थान में कथित तौर पर सीसीटीव्ही से निगरानी रखने लगे लेकिन इस प्रबंधन को लोगों की सेहत का जरा भी ख्याल नहीं है । यहां से निकलते दुर्गंध और अपशिष्ट पदार्थ ने लोगों का जीना हराम कर रखा है लेकिन ना तो प्रबंधन को इसकी परवाह है और ना ही हजारों शिकायतों के बाद प्रशासन को ही होश आया है । ये अलग बात है कि समय समय पर प्रशासन दिखावे के लिए नोटिस जारी कर देता है फिर उस नोटिस का और उसके जवाब का क्या होता है इसकी जानकारी कहीं से प्राप्त नहीं होती ।


आज सुबह भी वेलकम के अपशिष्ट पदार्थों से भरे ट्रेक्टर दुर्गध उड़ाते शहर के मुख्य मार्गों पर दौड़ते रहे । वेलकम डिस्टरीज प्रा. लिमिटेड छेरकाबांधा के करनामें पिछले दिनों काफी चर्चित रहे जिससे सभी वाकिफ है कि कैसे प्रबंधन की मनमानी और लापरवाही के चलते स्कूली बच्चे और शिक्षक किस कदर परेशान थे ।

वेलकम प्रबंधन के द्वारा स्कूल के पास सडा़ हुआ अपशिष्ट डाला जा रहा था जिसके कारण पीपरपारा के शासकीय स्कूल के बच्चे उल्टी , चक्कर और स्वास्थगत परेशानी तो झेल ही रहे थे साथ उनकी पढाई भी प्रभावित हो रही थी जिसकी खबर लगातार प्रकाशित की गई जिसको जांच में उच्च अधिकारीयों नें सही पाया था जिसके बाद वेलकम प्रबंधन नें वहां से सडे़ प्रदार्थ को हटा कर सफाई करवाई थी ।

वहीं ग्रामीणों नें भी चिमनी के हानिकारक निकलने वाले डस्ट से मानव जीवन और खेत खलिहानों को हो रहे विपरीत प्रभाव की लिखित शिकायत भी कर चुके है ।

बहरहाल इन सब के भी वेलकम प्रबंधन का मनमाना और लापरवाही रवैय्या फिर से सामने आया है छेरकाबांधा वेलकम प्लांट से निकला अपशिष्ट को ट्रेक्टर में खुले रूप से कोटा नगर के अंदर से अमने भेजा जा रहा जो पूरे नगर के साथ आसपास बदबू फैलाते हुए जा रहा है स इस सडे़ हुए अपशिष्ट की बदबू इतनी भयंकर है कि लोग कुछ देर परेशान हो गये ।

जबकि वेलकम फैक्ट्री को इस तरह का सडा़ हुआ अपशिष्ट प्रदार्थ का परिवहन ढक कर कराना चाहिए स व्यवस्थित ढंक से करते हुए लोक स्वास्थ को ध्यान में रखना चाहिए ताकि अपशिष्ट की गंदगी से किसी को परेशानी ना हो ।

अब देखना होगा की हर रोज अपशिष्ट प्रदार्थ के होने वाले परिवहन को वेलकम प्रबंधन आगे कितने सुरक्षित तरीके से परिवहन कराता है । जानकारी के मुताबिक पर्यावरण विभाग से वेलकम डिस्लरीज की शिकायत भी फोटो और विडियो के साथ होने वाली है ।

 

Related Articles

Back to top button