कीटनाशक पीकर युवक ने दी जान ।
कारण अज्ञात पुलिस जुटी जांच में ।
दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 27.05.2020
जांजगीर ब्यूरो
सक्ती – सक्ती थाना के अंतर्गत आने वाले सिरली के रायपुरा में एक पैंतिस वर्षीय युवक ने किटनाशक दवा पीकर अपनी जान दे दी । घटना की जानकारी के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जांजगीर जिले के सक्ती थाना के अंतर्गत आने वाले सिरली में रेवतीरमण साहू पिता गोपाल साहू उम्र 35 वर्ष ने अज्ञात कारण से खुदकुशी कर ली है । शव के पास एक डिब्बा मिला है जिसका उपयोग खेतों में खरपतवार के समय किया जाता है । सक्ती पुलिस पुरे मामले की छानबीन और आत्महत्या के कारण जानने में जुटी है ।
जिला जांजगीर चाम्पा के सक्ति थाना अंतर्गत ग्राम सिरली में रायपुरा निवासी रेवतीरमण साहू पिता गोपाल साहू युवक जिसका उम्र लगभग 35 वर्ष होगा अज्ञात कारणों से खुदकुशी कर ली है वहीं खुदकुशी के जगह पर एक डिब्बा मिला है जो खेत में खरपतवार के लिए उपयोग किया जाता है, पुलिस कारणों की जांच में जुटी है।