कोल वाशरी की जनसुनवाई में कोटा जनपद सदस्यों की बेकडोर मांग ।

दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 28.01.2026
कोटा – कोटा जनपद के ग्राम पंचायत आमली में खुलने वाली कोल वाशरी का विरोध ग्रामवासीयों के साथ ही सभी जागरूक लोग कर रहे हैं । कोल वाशरी को लेकर होने वाली जनसुनवाई दो बार टल चुकी है । लेकिन इस बीच सूत्रों से ये ज्ञात हुआ है कि कोटा जनपद पंचायत के कुछ जनपद सदस्य कोल वाशरी की जनसुनवाई के पूर्व मौके का फायदा उठाते हुए अपने हाथ धोने की व्यवस्था में लगे हुए हैं ।

सूत्रों से जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार जनपद के कुछ जनपद सदस्य कोल वाशरी से इसके लिए सांठ गांठ कर रहे हैं कि जनसुनवाई में वो उनका साथ देंगे लेकिन बदले में उन्हें कुछ मिलना चाहिए और ये मिलना लाखों में हैं । मतलब यदि सेटिंग हो जाए और कोयले की दलाली में कपड़े कुछ काले हो भी जाएं तो क्या ही फर्क पड़ता है अपने क्षेत्र की जनता से धोखा तो किया ही जा सकता है ।

ज्ञात हो कि कोटा क्षेत्र में यूं भी थोक के भाव में कोलवाशरी खुल चुके हैं या खुलने का काम चल रहा है । कोटा के एक तरफ पहाड़ों की कटाई और खेतीहर भूमि पर कोयला की खेती होने लगी है । सारे वातावरण में कोयले के डस्ट ने कालिख पोत दी है । ऐसे में भी जिन्हें क्षेत्र की जनता ने अपने भले के लिए चुन कर भेजा है वो ही अब कोयले के खेल में दलाली करने की फिराक में है ।
सूत्रों से ये भी पता चला है कि जल्द ही इस कोल वाशरी के लिए जनसुनवाई आयोजित होने वाली है ऐसे में जनसुनवाई के पहले सभी अपनी अपनी सेटिंग में लगे हैं । देखना होगा जनसुनवाई के दिन किसका कैसा रोल रहता है उसी से सब साफ हो जाएगा कि कौन सेट हुआ है और कौन नहीं ।

