दो बंडल फेसिंग तार उड़ा ले गए चोर । पंचायत ने थाने में की शिकायत ।
दबंग न्यूज लाईव
रविवार 21.03.2021
करगीरोड कोटा – कोटा जनपद के अंतर्गत आने वाले एक पंचायत के गौठान से चोरों ने दो बंडल फेंसिग तार की चोरी कर ली है । जानकारी के बाद पंचायत ने रतनपुर थाने में लिखित में शिकायत दर्ज करवा कर तार चोरी का पता लगाने अनुरोध किया है ताकि गौठान का काम पूर्ण हो सके ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले लालपुर पंचायत के गौठान से अज्ञात चोरों ने कल रात दो बंडल फेंसिग तार की चोरी कर ली । पंचायत को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने एक आवेदन लिखित में रतनपुर थाने को दिया है जिसमें चोर का पता लगाने का अनुरोध किया गया है । रतनपुर पुलिस ने पंचायत की शिकायत ले ली है ।
ग्राम पंचायत के सरपंच विनोद कुमार ध्रुवे ने बताया कि – कल रात दस ग्यारह बजे तक तार गौठान में था उसके बाद ही चोरों ने चोरी की है । सुबह मजदूरों के द्वारा पता चला तो मैने और उपसरपंच ने जाकर थाने में सूचना दी है ।