
कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के बयान पर छिड़ा विवाद ।
दबंग न्यूज लाईव
शनिवार 24.10.2020
मरवाही – मरवाही उपचुनाव अब राजनैतिक पार्टी के आरोप प्रत्यारोप के बाद नीजि आरोप प्रत्यारोप में बदल रहा है । कुछ देर पहले ही कांग्रेस के प्रत्याशी डा.के.के.ध्रुव ने डा.रेणु जोगी के जनसंम्पर्क के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत की है ।
डा रेणु जोगी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और अन्य मंत्रीगणों पर आरोप लगाते हुए नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि वे मेरे पति के स्वर्गवास के बाद भी उनका अपमान कर रहे हैं । प्रदेश अध्यक्ष और मंत्रीगण उनके स्वर्गवासी पति का अपमान करना बंद करें । डा.जोगी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर निर्वाचन आयोग से शिकायत करने की भी बात कही है । डा.जोगी ने अपने बयान में कहा है कि मुझे और जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की जा रही है । लोकतंत्र में जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भी अपनी बात कहने का अधिकार है ।