लोरमी में कल कांग्रेस ने किया सम्मेलन आज कांग्रेस के कई नेता कार्यकर्ता भाजपा में चले गए ।
राजनीति में कब क्या हो जाए कुछ पता नहीं ।
दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 03.04.2024
लोरमी – बिलासपुर लोकसभा के लोरमी विधानसभा में कल ही कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी देवेन्द्र यादव की उपस्थिति में एक सम्मेलन आयोजित किया और गजब देखिए कि दुसरे दिन कांग्रेस के कई नेता कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गए ।
लोरमी में कल ही ब्लाक कांग्रेस कमेटी लोरमी और डिंडोरी के द्वारा एक बैठक आयोजित किया गया था जिसमें लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र यादव को जिताने के लिए एकजुट होकर काम करने की बात कही गई थी बैठक में सभी लोगों ने एक स्वर से इस बार केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनाने की हामी भरी थी ।
लेकिन लोरमी में आज जब भाजपा की बैठक हुई तो कई कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ले ली जिसमें सिंघनपुरी सरपंच राहुल शुक्ला , जरौंधा सरपंच ईश्वर साहू , सफरीभाठा सरपंच दीना कश्यप के साथ ही कांग्रेस के दिग्गज नेता गरीबा यादव ने भी भाजपा का गमछा गले में डाल लिया ।