करगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर

बस्तर जिले में आज कोरोना विस्फोट । मिले 64 कोरोना पॉजिटिव केस ।

25 से ज्यादा सिर्फ जगदलपुर शहर में ।
लोग दहशत में अपने घरों से भी नकलने को भी डर रहे हैं शहर के लोग।

 

दबंग न्यूज लाईव
रविवार 06.09.2020

 

मितेश कुमार बिसई

जगदलपुर – बस्तर जिले में आज कुल 64 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। जिनमें 25 से ज्यादा तो सिर्फ जगदलपुर शहर में सामने आए हैं ।

जिनमें बस्तर जिले के बकावंड से 8, लोहंडीगुड़ा से 1, दरभा थाना से 1, डिमरापाल से 8, तोकापाल से 1, नयापारा से 1, नेगीगुड़ा से 2, नया बस स्टैंड बोधघाट से 1, अवंतिका कॉलोनी से 1, 1 चिकित्सक, सनसिटी से 2, बालेंगा (बस्तर) से 1 और सीएचसी बस्तर से 3 स्वास्थ्यकर्मी समेत 33 अन्य व्यक्तियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। सभी मरीजों की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button