गस्ती के दौरान 112 में तैनात पुलिस वालों की मदिरा प्रेम का विडियो वायरल ।
दो आरक्षक निलंबित ।
दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 11.08.2020
रायपुर – आए दिन 112 की शिकायते सामने आते रहती है और ये पूरे प्रदेश स्तर पर आती है । अधिकतर इनके अवैध वसुली की शिकायत रहती है । लेकिन आज 112 में गस्त के दौरान पुलिस वाले सरे राह 112 की बोनट पर डिस्पोजल में शराब लेकर कमर में हाथ टिकाकर शराब पीते नजर आए । हाईटेैक टेक्नोलाॅजी का जमाना है विडियो बनते और वायरल होते देर नहीं लगी ।
फिर क्या था इधर विडियो वायरल हुआ उधर एसएसपी रायपुर ने आरक्षक सुनिल चंदेल और आरक्षक हरीशचंद्र नायक को निलंबित कर दिया पुरा मामला आज शाम का है राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है 112 में तैनात दोनों आरक्षक 112 के बोनट पर शराब रख कर पी रहे थे एक व्यक्ति ने इनका धांसू विडियो बना दिया और वायरल कर दिया ।
इसके बाद विभाग ने इस कृत्य को अशोभनीय मानते हुए दोनों आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।