शासन का आया आदेश ।
दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 01.09.2020
रायपुर – राज्य शासन के एक आदेश के बाद अब प्रदेश के रेस्टोरेंट बार एवं होटल बार के खुलने का मार्ग प्रशस्त हो गया है । राज्य शासन के आदेश में इस बात का उल्लेख है कि सोशल डिस्टेसिंग , थर्मल स्क्रीनिंग , मास्क तथा बैठक क्षमता से पचास प्रतिशत की कमी कर ये सभी संस्थान एक सितम्बर से खुल सकेंगे ।
पिछले कई माह से बार रेस्टोरेंट और होटल बार का व्यवसाय बंद था अब इन्हें राहत प्रदान होगी।
लेकिन इस बीच अभी भी प्रदेश में बेंड , साउंड और डीजे वाले अपने लिए भी आदेश के इंतजार में हैं कि कब उन्हें छुट मिलती है ।