छत्तीसगढ़ राज्यकरगी रोडकोरबापेंड्रा रोडबिलासपुरभारतमरवाहीरायपुर
Trending

बच्चे को ढूंढने निकले शिक्षक पर दो भालूओं ने कर दिया हमला ।

लोरमी के डोंगरीगढ़ वन क्षेत्र का मामला ।

दबंग न्यूज लाईव
शुक्रवार 05.04.2024

लोरमी – अचानकमार टाईगर रिजर्व से लगे लोरमी के डोंगरीगढ़ वन क्षेत्र के कक्ष क्रमांक 490 में दो भालूओं ने एक शिक्षक पर हमला कर दिया जिससे शिक्षक को गंभीर चोटे आई हैं जिन्हें उपचार के लिए लोरमी के 50 बिस्तर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।


प्राप्त जानकारी के अनुसार डोंगरीगढ़ के वन क्षेत्र में बच्चे ढूंढने निकले एक शिक्षक का दो भालुओं से मुठभेड़ हो गया दोनों भालुओं ने शिक्षक के ऊपर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया परिजन ने घायल अवस्था में इलाज के लिए लोरमी 50 बिस्तर हॉस्पिटल में भर्ती कराए ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार खुड़िया वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोंगरीगढ़ के सरपंच लखन लाल यादव के परिवार में एक बच्चा गुम हो गया था बच्चे को ढूंढने के लिए शिक्षक इतवारी यादव (46 वर्ष) पिता मंतरू राम यादव अपने भाई लखनलाल सहित 6 अन्य साथियों के साथ जंगल की तरफ गए थे  I

दोपहर एक बजे वन परिक्षेत्र खुड़िया के ग्राम डोंगरीगढ के कक्ष क्रमांक 490 आरएफ स्थित बसकट्टा कछार के पहाड़ी पर पहुंचे इधर भालू महुआ खाने आया था की इतवारी यादव पर दो भालुओं के साथ मुठभेड़ हो गया दोनो भालुओं ने सिर व पीठ शरीर को अन्य अंगों को नोचने से गंभीर रूप से घायल कर दिया भालुओं से किसी तरह बचकर जोर जोर से बचाव की आवाज सुनकर अन्य साथी घटना स्थल पर पहुंच गए इधर हल्ला गुल्ला सुनकर दोनो भालू वहा से भाग निकले उसके साथियों ने घायल इतवारी को गंभीर हालत में पहाड़ी और जंगल से नीचे उतार कर ग्राम डोंगरगढ़ पहुंचकर निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 50 बिस्तर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा इलाज जारी है I

बताया जा रहा है कि पीड़ित शिक्षक इतवारी यादव शासकीय प्राथमिक शाला कारीडोंगरी में पदस्थ है गौरतलब है की एटीआर सहित सामान्य वन क्षेत्रों में इन दिनों महुआ पेड़ो के आसपास भालू का झुंड अपने प्रिय आहार महुआ खाने के लिए सक्रिय रहते है भालू महुआ के कारण अपने बच्चो के साथ खाने आक्रामक नजर आ रहे है और जंगलों में महुआ एकत्रित करने या वन क्षेत्र में मनुष्य से मुठभेड़ लगातार घटनाएं सामने आ रहे है ऐसे में विभाग जिसको रोकथाम के लिए वन्य प्राणी के प्रति जागरूकता अभियान चलाना चाहिए ताकि घटनाएं न हो 2 अप्रैल को ग्राम लमनी में एक महिला के साथ मुठभेड़ हो गया जिससे महिला की जान जाते जाते बची जानकारी मिलने पर खुड़िया वन परिक्षेत्र अधिकारी क्रिस्टोफर कुजूर के निर्देश पर वन कर्मियों ने घायल कुशलक्षेम जानकर तात्कालिक सहायता के लिए 2000 नगद प्रदान किए परिजन से सतत् संपर्क में है ।

Related Articles

Back to top button