कोटा विधानसभा की तकदीर बदलने 18 प्रत्याशी मैदान में , किसकी किस्मत देगी साथ ।
12 वें नम्बर पर जावेद खान बजा सकते हैं कई का 12 ।
दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 01.11.2023
करगीरोड कोटा – कोटा विधानसभा के रण में नामांकन दर्ज करने के बाद योग्य प्रत्याशीयों की संख्या 18 रह गई है मतलब इस बार कोटा के चुनाव में मतदाताओं के सामने 18 प्रत्याशी होंगे जो अपनी किस्मत आजमाएंगे । ये संख्या हो सकती है नाम वापसी के बाद कुछ और कम हो जाए ।
वैसे कोटा में मुख्य मुकाबला कांग्रेस , जनता कांग्रेस और भाजपा के बीच ही होना है लेकिन बाकी लोग भी इन तीनों पार्टीयों के गणितय आंकड़ों को इधर उधर कर सकते हैं । पिछले चुनाव में भी बाकी छोटी पार्टीयों ने काफी वोटों पर सेंध लगाई थी ऐसे में तीनों बड़ी पार्टीयों के सामने इन छोटी पार्टी और निर्दलिय प्रत्याशीयों को भी साधने का जुगाड़ ढूंढना पड़ेगा ।
अभी तक के चुनाव में तीनों मुख्य पार्टीयों के अलावा निर्दलीय के रूप में फार्म भरने वाले जावेद खान का नाम काफी उछल रहा है । जावेद खान ने स्थानीय मुद्दों को लेकर फार्म भरा है और वे पिछले एक साल से यहां की मूलभूत समस्याओं के लेकर आंदोलन करते रहे हैं । सोशल मीडिया के इस दौर में उनके द्वारा किए गए आंदोलन और लोगों को एक जुट करने की क्षमता से कोटा विधानसभा के लोग उनसे वाकिफ हैं और लोग उनसे परिचित हैं । ऐसे में उनके एक समर्थक का कहना था जावेद भाई का नाम बारहवें नम्बर पर है इससे जाहिर है कि वो जरूर बाकी लोगों को 12 बजाने आ रहे हैं ।