बिग ब्रेकिंग – न्यायालय से सोना चोरी ,जिम्मेदार लापरवाह ।
पंडरिया एसडीएम आफिस से हरे भरे पेड़ काट कर ले गए चोर ।

दबंग न्यूज लाईव
मंगलवार 12.08.2025
पंडरिया – दो दिन न्यायालय की छुट्टी क्या हुई चोरों ने सीधे न्यायालय परिसर में ही धावा बोल दिया और हरा सोना याने कि तेदु के दो विशाल हरे भरे पेड़ को काट कर चंपत हो गए । मजे की बात ये है कि पेड़ के काटने और उसके ले जाने की जानकारी किसी को भी नहीं हुई अब ये कोई माचिस की तिली तो है नही कि जेब में डाले और निकल गए ।

न्यायालय खुला तो लोगों का ध्यान इधर गया तब हल्ला मचा और खबर मीडिया तक पहुंची । इस संबंध में मीडिया के कुछ लोगों ने एसडीएम और तहसीलदार से बात करने की कोशिश की लेकिन कोई जवाब नहीं मिला । वैसे भी क्या ही फरक पड़ता है जब इतने जंगल कट गए तो फिर एकाध दो पेड़ किसी ने काट ही लिया तो कौन सा बवाल मच जाएगा ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पंडरिया के व्यवहार न्यायालय, एसडीएम ऑफिस, तहसील कार्यालय और रजिस्ट्री ऑफिस से घिरे सरकारी परिसर में चबूतरे के बीच खड़े दो विशाल वृक्ष को किसी ने काट दिया और सफाचट कर दिया ये तो अच्छा है कि पेड़ के आधे ठूंठ जमीन से उपर थे तो पता चल गया नहीं तो ये भी पता नहीं चलता ।
सवाल ये है कि इतने बड़े पेड काटे गए लाद के ले जाए गए और किसी को कानों कान खबर नहीं हुई । कुछ लोग दबी जुबान में ये भी कह रहे हैं कि किसी अंदर के आदमी का ही हाथ हो सकता है जिसने छुट्टी का भरपूर फायदा उठा लिया ।

वकीलों का आरोप है कि यहां चोरी की घटनाएं आम हैं, कभी फाइलें, कभी निजी सामान, और अब पूरे के पूरे पेड़। पहले तहसील प्रशासन ने सुरक्षा के लिए गार्ड रखा था, लेकिन उसे हटा दिया गया। नतीजा, चोरों को खुला न्योता मिल गया। बहरहाल देखना होगा कि इस मामले को उच्च अधिकारी गंभीरता से लेते भी हैं या नहीं वैसे चाहें तो सीसीटीवी से इस बात की जानकारी ली जा सकती है ।



