जामवंत परियोजना के तहत तीस एकड़ मे लगे फलदार वृक्षों की कटाई ।
वन प्रबंधन समिति का कहना – मना करने पर नहीं मान रहा वन रक्षक ।
दबंग न्यूज लाईव
बुधवार 26.08.2020
बीपत सारथी
मरवाही – मरवाही में जामवंत परियोजना के तहत ग्राम पंचायत कटरा के ठपनीपानी में लगभग तीस हेक्टेयर में फलदार वृक्ष लगाए गए थे । लेकिन यहां के सहायक परिक्षेत्र वन रक्षक हरिहर डहरिया के द्वारा अवैध ढंग से पेड़ों की कटाई की जा रही है । इस बात की शिकायत यहां के वन प्रबंधन समिति ने कलेक्टर को लिखित में किया है ।
वन प्रबंधन समिति का कहना है कि जामवंत परियोजना के अंतर्गत फलदार वृक्ष रोपण कराना था भाग 1,2,3 में रकबा 30 हेक्टेयर में जंगल को पूरी तरह से सहायक वन रक्षक के द्वारा बड़े बड़े पेड़ों की अंधाधुंध कटाई करवाया गया है ।
गाँव के लोगों एवं वन प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा मना करने पर भी वन रक्षक उनकी बात नहीं मान रहा है और जंगल में अंधाधुंध पेड़ कटाई कर रहा है । कटाई को देखकर गाँव के लोगों और वन प्रबंधन समिति में भारी आक्रोश ह । गाँव के लोगों का कहना है अगर वन रक्षक हरिहर डहरिया के ऊपर कार्यवाही नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा ।