
विचलित करने वाली ये खबर रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ से आ रही है ।
दबंग न्यूज लाईव
रविवार 16.08.2020
रायगढ़– रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ से एक विचलित करने वाली खबर सामने आ रही है । यहां छाल में एसईसीएल में कार्यरत एक व्यक्ति ने अपने तीन बच्चों को उफनती नदी में फेंक दिया और खूद भी नदी में छलांग लगा दी ।
उक्त कर्मचारी का नाम कार्तिकेश्वर राठिया बताया जा रहा है जो कि छाल के जोबी का रहने वाला है । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई । जानकारी ये भी आ रही है कि एक बच्चे ने भाग कर अपनी जान बचाई है जबकि उक्त युवक और उसके तीन बच्चे उफनती नदी में समा गए हैं । पुलिस जांच के बाद ही अब ये सामने आ पाएगा कि आखिर इतना भयंकर कदम कार्तिकेश्वर राठिया ने क्यों उठाया ? क्यों अपने तीन निर्दोष बच्चों को उफनती नदी में फेंक दिया ? और क्या तीन तीन बच्चों को नदी में फेकते समय उसके हाथ नहीं कांपंे ? आखिर क्या वजह थी इस घटना के पीछे ।